के डी पैलेस

यह स्थल सिद्धनाथ से लगभग ३ किलोमीटर और रेलवे स्टेशन से लगभग ११ किलोमीटर दूर स्थित है। प्राचीन समय में यहाँ सूर्य देवता का मंदिर था और निकट ही कालियादेह ग्राम स्थित है। पुराणों में इसे ब्रह्मकुंड के नाम से भी जाना जाता है।

लगभग चार सौ वर्ष पूर्व, नसीरूद्दीन खिलजी ने इस मूल स्थल को तोड़कर कालियादेह महल का निर्माण करवाया था। यह महल प्राचीन महलों में से एक माना जाता है। वर्तमान में यह स्थल काफी जीर्ण अवस्था में है।