कालिदास अकादमी
यह संस्था काठी रोड पर स्थित है। इसकी स्थापना उज्जैन के महान कवि और नाट्यकार महाकवि कालिदास के जीवन, कृतियों एवं साहित्यिक योगदान पर शोध और अध्ययन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है।
प्रत्येक वर्ष देवोत्थान एकादशी से आरंभ होकर सात दिनों तक यहाँ भव्य कालिदास समारोह आयोजित किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के विद्वान, कलाकार और साहित्यप्रेमी भाग लेते हैं।