श्री शिप्रा नदी का महात्म्य
श्री शिप्रा नदी भी गंगा की भाँति पवित्र और पापों का नाश करने वाली मानी गई है। कहा गया है कि इसके तट पर कुछ दिनों तक निवास करके स्नान, जप, तप और दान करने से मनुष्य सभी पापों से मुक्त हो जाता है। शिप्रा सर्वत्र पुण्यमयी है — यह ब्रह्महत्या जैसे महापापों का भी नाश करने की सामर्थ्य रखती है। इस नदी का प्रत्येक कण, प्रत्येक लहर, भक्ति और मोक्ष का संदेश देती है।